गोपालगंज, जून 10 -- डीएम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभागीय कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण अनुपस्थित पाए गए कर्मियों को दी चेतावनी, डीएम ने कहा कि भविष्य में होगी कड़ी कार्रवाई गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई शाखाओं में कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिसपर डीएम ने गंभीर असंतोष व्यक्त किया और संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भविष्य में समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं पाए जाने वाले कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिसमें वेतन कटौती से लेकर अन्य कड़ी कार्रवाई शामिल है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान सभी शाखा प्रभारी एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे राज्य सरकार द्वारा संचालि...