कन्नौज, जनवरी 11 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। डीएम और एसडीएम ने नगर के बूथों का आकस्मिक निरीक्षण कर एसआईआर कार्य का जायजा लिया। साथ ही बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रविवार को डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व एसडीएम ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे आलेख्य निर्वाचक नामावली पठन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर के गीता देवी इंटर कॉलेज व सरोजनी देवी आर्य बालिका इंटर कॉलेज स्थित बूथों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि जिन मतदाताओं की फोटो स्पष्ट नहीं है, उनकी नवीन फोटो संबंधित प्रपत्रों के साथ अनिवार्य रूप से अपलोड कराई जाए। साथ ही जिन मतदाताओं की फोटो उपलब्ध नहीं है, उनके लिए बीएलए से समन्वय स्थापित कर फोटो अपलोड की कार्यवाही शत-प्रतिशत पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा ...