बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- औंगारी धाम समेत अन्य छठ घाटों पर मतदान के लिए किया गया जागरूक शुभंकर चिरैंया ने लोगों को 6 नवंबर को मतदान करने का दिया संदेश फोटो : औंगारी धाम वोट : एकंगरसराय प्रखंड के औंगारी धाम छठ घाट पर लोगों को मतदान करने का संदेश देती शुभंकर चिरैंया व उसके साथ अधिकारी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के औंगारी धाम समेत अन्य छठ घाटों पर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। शुभंकर चिरैंया ने लोगों से अपने अपने बूथ पर जाकर छह नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया। जिला स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि लोकतंत्र की खुबसुरती आपके मतदान से ही है। संविधान से सबकों मतदान करने का अधिकार दिया है। यह हमार कर्तव्य भी है। हम सबों को यह जवाबदेही निभानी चाहिए। एक अच्छा जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, तभी एक बेहतर सरकार बनेगी। लोकत...