मधेपुरा, अगस्त 27 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। मेडिकल कालेज के इंटर्न व जूनियर डॉक्टरों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को ओपीडी का बहिष्कार कर धरना दिया। राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। जूनियर डॉक्टरों द्वारा ओपीडी सेवा का बहिष्कार किए जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।धरना पर बैठे इंटर्न डॉक्टरों ने कहा कि मानदेय की मांग लगातार की जा रही है। मानदेय में वृद्धि किए जाने को लेकर सरकार की ओर से गंभीरता नहीं दिखायी जा रही है। जूनियर डॉक्टरों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में उन्हें प्रतिमाह मात्र 20 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। 20 हजार रुपये मानदेय को बढ़ा कर 40 हजार रुपए किए जाने की मांग काफी समय से की जा रही है। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें प्रतिदिन 15 से 16 घंटे काम करना पड़ता है। नाइट ड्यूटी के...