नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- तेलंगाना के जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव का समर्थन किया है। उन्होंने अपनी पार्टी का उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारने का फैसला लिया। इसे लेकर ओवैसी से सवाल किया गया कि बिहार में आप कांग्रेस को हराने की बात कर रहे हैं और यहां उसका समर्थन क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'यह अच्छा सवाल है। बिहार में अख्तरुल इमान साहब और AIMIM पार्टी ने लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा। खरगे साहब को पत्र लिखा। CPI ML के नेता और CPI को पत्र लिखा गया। हमने क्या लिखा? खरगे साहब को चिट्ठी लिखी, तेजस्वी यादव को पत्र लिखा और 6 सीटें देने को कहा था।' यह भी पढ़ें- पहले विवाद,अब मुलाकात; बुनियादी सुविधाओं पर रार के बाद DKS से मिलीं किरण मजूमदार जुबली हिल्स उपचुनाव को लेक...