लंदन, अगस्त 5 -- बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करा लिया। ओवल में खेले गए रोमांचक मैच के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और 6 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। इस जीत से कप्तान शुभमन गिल काफी खुश नजर आए और उन्होंने सोमवार को कहा कि यही जुझारूपन उनकी टीम की पहचान है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी की अनुपस्थिति में गिल और उनकी टीम के लिए यह एक बड़ी सीरीज थी। यहां तक कि जसप्रीत बुमराह भी सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे, जिससे टीम को हर मैच में गेंदबाजी संयोजन बदलना पड़ा। यहां अंतिम टेस्ट के चौथे दिन भारत पूरी तरह से निराश दिख रहा था। हैरी ब्रूक और जो रूट ने इंग्लैंड को रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर रखा, लेकिन मोहम्म...