कानपुर, जनवरी 13 -- झींझक। नगर के प्रमुख मार्गों से होकर लगातार गुजर रहे ओवरलोड डंपरों से स्थानीय व मार्ग पर आवागमन करने वालों का मार्ग पर चलना दुश्वार होता जा रहा है। वहीं नहर पुल पर लगे दो पीआरडी जवान समस्या से निजात नहीं दिला पा रहे। क्योंकि उनकी वाहन स्वामी सुनते ही नहीं, जिससे वह मन मसोस कर रह जाते हैं। सिकंदरा-बिल्हौर मार्ग पर स्थित नगर पंचायत से नगर पालिका परिषद बनी झींझक नहर पुल का निर्माण हो गया। मार्ग पर ओवरलोड डंपरों का आवागमन निरन्तर बढ़ता जा रहा है। दुकानदारों द्वारा दुकान फुटपाथ तक लगा लेने से दुकान पर आने वाले ग्राहकों के वाहन मार्ग तक खड़े हो जाने से पैदल राहगीरों को भी निकलना दूभर हो जाता है। पूरे दिन रेंगते हुए वाहन नजर आ जायेंगे। सबसे बड़ी समस्या तब खड़ी होती जब स्कूली बच्चे तथा ड्यूटी जाने वाले लोग घंटों बाद अपने स्थान पर ...