आगरा, दिसम्बर 20 -- शहर के सोरों रोड स्थित श्रीगणेश इंटर कालेज में मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता हुई। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। इसके बाद अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मेरा युवा भारत उप निदेशक पुनीत गोयल, प्रधानाचार्य हरि प्रकाश नारायण दुबे, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डा. जयन्त कुमार गुप्ता और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अंकित कौशल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद विभिन्न खेलकूद हुए। बालिका वर्ग खो-खो में श्री गणेश इण्टर कॉलेज महिला क्लब की टीम विजेता बनी। बॉलीबाल बालक वर्ग में भगत सिंह यूथ क्लब विजेता बना। 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में दीक्षा प्रथम, गुड़िया कुमारी द्वितीय और...