लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- कस्बा महेवागंज में गन्ने से भरे ओवरहाइट ट्रक की कमानी टूटने से बड़ा हादसा बच गया। करीब एक घंटे राहगीर जाम में फंसे रहे। सोमवार की दोपहर शारदानगर की तरफ से गन्ना लादकर एक ओवरहाइट ट्रक गुलरिया चीनी मिल जा रहा था। महेवागंज पुलिस चौकी तिराहे पर ट्रक की अचानक कमानी टूट गई। इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। सड़क के बीचोंबीच ट्रक खराब होने के कारण कस्बे में जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे बाद जाम खुलवा सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...