झांसी, नवम्बर 4 -- झांसी की सड़कों पर गूंजने वाले मॉडिफाई साइलेंसर, तेज रफ्तार और स्टंटबाजों की मनमानी अब नहीं चलेगी। यातायात माह नवम्बर-2025 के मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में विशेष अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य सड़क हादसों पर रोक लगाना और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना है। शहर की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं। इन टीमों को निर्देश दिया गया है कि मॉडिफाई साइलेंसर, बिना हेलमेट, ओवरस्पीड और स्टंट करने वाले चालकों पर तुरंत कार्रवाई करें। इस दौरान ट्रेफिक पुलिस ने गांधीगिरी दिखाते हुए लोगों को फूल भेंट कर यातायात नियमों की जानकारी देते हुए इनका पालन करने की अपील की। शहर में शोरगुल और रेसिंग से लोगों की परेशानी बढ़ रही थी, इसे अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिर्फ एक दिन में ही ...