रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- रुद्रपुर। परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान तीन ओवरलोड वाहनों को सीज कर 80 वाहनों के चालान किए हैं। साथ ही 2.10 लाख का जुर्माना भी लगाया है। शनिवार को एआरटीओ प्रवर्तन नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें तीन वाहनों को ओवरलोड, बिना डीएल और बिना कागजातों के सीज किया गया। सीज किए गए वाहनों में एक ट्रैक्टर ट्राली और दो बड़े भार वाहन शामिल हैं। साथ ही बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर 40 चालान किए गए हैं। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 3 चालान और नो पार्किंग में 34 वाहनों के चालान किए गए हैं। टीम में परिवहन उप निरीक्षक गोकुल सिंह, मनोज भंडारी, परिवहन सहायक निरीक्षक गणेश जोशी, प्रवर्तन आरक्षी रवि क्वीरा, डिम्पल सिंह, गौरव खाती, प्रवर्तन चालक पूरन सिंह ब...