शामली, दिसम्बर 29 -- थानाभवन विधायक द्वारा बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत ओवरलोड मामलों में विजिलेंस जाँच के पश्चात की जा रही दोहरी वसूली की शिकायतो को लेकर उर्जा मंत्री को पत्र लिखा है । थानाभवन विधायक अशरफ अली ने उर्जा मंत्री अरविन्द शर्मा को लिखे पत्र मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में "बिजली बिल राहत योजना की सराहना की है । कहा कि योजना का उददेष्य बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना तथा विद्युत वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। परंतु ओवरलोड के मामलों में पैनल्टी बिजली विभाग द्वारा पहले तो नियमानुसार उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में जोड़ दी जाती है, और उसके पश्चात विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा जाँच के आधार पर उसी स्थिति को "अनियमितता मानते हुए अलग से दोबारा पैनल्टी वसूली जा रही है। जबकि "अनियमितता आकलन" लगाने का कोई...