मेरठ, दिसम्बर 28 -- मवाना। नगर में शुक्रवार रात मेरठ रोड पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया सड़क में धंस गया। इसके चलते मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया और रातभर पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालनी पड़ी। शुक्रवार रात मवाना के मेरठ रोड स्थित तहसील तिराहे के सामने हस्तिनापुर की ओर से आ रही एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया अचानक सड़क में धंस गया। इससे आवागमन प्रभावित हो गया जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद भी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रात में सड़क से नहीं निकलवा पाई। इसके चलते वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकलवाया गया। शनिवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क से हटाया जा सका, जिसके बाद मेरठ रोड पर यातायात पूरी तरह सुचारू हो सका।

हिंदी हिन्...