पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- बीसलपुर। बीसलपुर बरेली मार्ग पर गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक से गन्ना नीचे जा गिरा। जिससे रोड के किनारे खड़ी महिला का सिर घायल हो गया। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसलपुर में धड़ल्ले से दौड़ रहे गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रकों से आए दिन गन्ना सड़कों पर गिरते हैं। गांव मंडरा सुमन निवासी तेजबहादुर की पत्नी पुष्पा देवी रोड के किनारे वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान ट्रक से गन्ना उनके सिर पर गिर गए। जिससे सिर फट गया। महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...