सिद्धार्थ, जनवरी 1 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बा सहित अन्य स्थानों पर ओवरलोड ट्रैकों के आवागमन से राहगीर दहशत में रहते हैं, जबकि जिम्मेदार पूरी तरीके से चुप्पी साधे हुए हैं। लोगों का कहना है कि पिछले दिनों रामपुर में हुई घटना के बाद भी जिम्मेदार सबक नहीं ले रहे हैं जो की चिंतनीय विषय है। मंगलवार की देर शाम डुमरियागंज मंदिर चौराहे के पास भूसा लदा एक ओवरलोड ट्रक चंद्रदीप घाट मार्ग से भड़रिया की तरफ से आया, विवेकानंद प्रतिमा स्थल से घूम कर डुमरियागंज-बस्ती मार्ग पर चढ़ा और बैदौला की ओर रवाना हुआ। जहां घुमाने के दौरान कई बार स्थिति काफी भयावह बनी। इसका कारण मोड़ पर सड़क का जमीन समतल नहीं था। लोग काफी सहम गए और रामपुर हादसे की चर्चा करने लगे। नगर के वसी अहमद, गुफरान मलिक, अशोक गुप्त, धर्मेंद्र पाण्डेय, आर्यन अग्रहरि, गौरव ...