बगहा, दिसम्बर 28 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। ओवरलोड वाहनों पर बगहा पुलिस सख्त है। एसपी निर्मला कुमारी ने शनिवार की देर रात गन्ना लदे दो ओवरलोडेड ट्रैक्टरझ्रट्रेलर को जब्त कर नौरंगिया थाना को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। एसपी ने यह कार्रवाई बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर मंगलपुर रेलवे गुमटी के पास की गई। एसपी निर्मला कुमारी ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर देर रात ओवरलोड गन्ना लादकर बगहा चीनी मिल की ओर जा रहे थे। गश्ती के दौरान जब वाहनों को देखा गया तो तुरंत रुकवाया गया। पूछताछ के दौरान दोनों चालकों ने अपनी गलती स्वीकार की। इसके बाद दोनों ट्रैक्टरझ्रट्रेलर को आगे जाने से रोकते हुए वापस मदनपुर की ओर मोड़ दिया गया और नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। एसपी ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क पर दुर्घटनाओं की...