लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- पढुआ थाना क्षेत्र में ढखेरवा गिरिजापुरी हाईवे पर गजियापुर के पास ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक पलट गया। हादसे के वक़्त वहां मौजूद लोगों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। चार बाइकें गन्ने के नीचे दब गईं। अगर लोग इधर उधर न भागते तो कई जानें खतरे में पड़ जातीं। गजियापुर गन्ना सेंटर से गन्ना भरकर बेलरायां मिल जा रहा एक ओवरलोड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक में क्षमता से अधिक गन्ना भरा हुआ था। मोड़ के पास संतुलन बिगड़ते ही ट्रक पलट गया और सड़क किनारे खड़ी चार बाइक ट्रक व गन्ने के नीचे दब गईं। गनीमत रही कि बाइकों के पास खड़े लोग समय रहते अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले, जिससे कोई हताहत नही हुआ। हादसे के बाद ढखेरवा गिरजापुरी हाईवे पर कुछ समय के ल...