रुडकी, जून 12 -- शहर में भीषण गर्मी के बीच ओवरलोड होते बिजलीघरों और ट्रांसफार्मरों से भी लोंगो की दिक्कत बढ़ गई है। बुधवार रात को नगर के विभिन्न इलाकों से बिजलीघरों में अलग-अलग शिकायतें पहुंचती रहीं। किसी के यहां ओवरलोड होकर ट्रांसफार्मर फुंक गया तो किसी के यहां बिजली के तारों में आग लग गई। इन फाल्ट को ठीक करने में बिजली कर्मचारियों की रातभर भाग दौड़ जारी रही। इस समय शहर से लेकर देहात तक बिजलीघर से लेकर ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे हैं। इसके चलते फाल्ट बढ़ गए हैं। आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकने से लेकर फ्यूज उड़ने के मामले सामने आ रहे हैं। दिन में तो बिजली कटौती बर्दाश्त की जा सकती है, लेकिन रात में लोगों को दिक्कत होती है। बुधवार रात को रामपुर चुंगी पर करीब 11 बजे 500 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर फुंक गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...