आगरा, जनवरी 8 -- कोतवाली क्षेत्र से गुजर रहे ईंटों से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली ओवरलोडिंग के मामले में जब्त किए गए हैं। इन दोनों वाहनों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। फिलहाल दोनों वाहन कोतवाली परिसर में खड़े करा दिए गए हैं। एआरटीओ आरपी मिश्रा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि गंजडुंडवारा कस्बा के बीचोबीच से अक्सर ओवरलोड वाहनों का आवागमन होता है। इसी के चलते गुरुवार को वह गंजडुंडवारा कस्बा पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। उन्हें ईंट लेकर जा रहे दो ट्रैक्टर ट्राली मिले, जिन्हे रुकवाकर जांच पड़ताल की तो वह ओवरलोड थे। इसके बाद पुलिस बुलाकर दोनों वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया और जुर्माना आदि की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...