जहानाबाद, जनवरी 16 -- हुलासगंज, निज संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के गया पटना मेंन रोड पर हुलासगंज बाजार में जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा चलाए गए ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान के दौरान चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। सभी जब्त ट्रैक्टर को स्थानीय थाना में रखा गया है तथा उसके कागजात की जांच की जा रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा ट्रैक्टर के कागजात के जांचों उपरांत जो निर्देश दिया जाएगा उसके आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बालू के ढुलाई ट्रैक्टरों के द्वारा ओवरलोड के रूप में किया जा रहा है जिसके कारण दुर्घटना की अंदेशा हमेशे बनी रहती है अत: इस पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...