वाराणसी, जून 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ की पार्किंग का ठेका शनिवार को निरस्त कर दिया गया है। अधिक पार्किंग शुल्क लिए जाने की शिकायत मिलने पर पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) ने यह कार्रवाई की है। ठेकेदार के कर्मचारियों पर रेलवे सुरक्षा बल ने एफआईआर भी दर्ज की है। जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि स्टेशन पर तैनात जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, प्लेटफार्म नम्बर एक की ओर स्थित पार्किंग संचालक प्रति घंटे वाहन खड़ा करने के एवज में निर्धारित रेट से अधिक वसूली कर रहा था। इसकी शिकायतें पहले भी विभिन्न माध्यमों से मिली थीं लेकिन बनारस स्टेशन के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों ने ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को स्टेशन पर किसी को छोड़ने आए ...