अमरोहा, दिसम्बर 11 -- शहर के टीपी नगर चौराहे से जोया रोड पर रेलवे ओवरब्रिज पर प्रकाश व्यवस्था के लिए लगाई आधी से ज्यादा एक तरफ की स्ट्रीट लाइटें सालभर में ही गायब हो गई हैं। ओवरब्रिज पर जो स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं, उनमें से एक तरफ की जल नहीं रही हैं। ऐसे में मौसम में बढ़ते कोहरे के बीच ओवरब्रिज पर रात के समय वाहनों के टकराने से हादसों का खतरा बना हुआ है। गौरतलब है कि ओवरब्रिज पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर पालिका ने पिछले साल लाखों रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइटें लगवाई थीं। गन्ने के सीजन में ओवरलोड गन्ना लदे वाहनों की टक्कर से आधा दर्जन से ज्यादा स्ट्रीट लाइटों के पोल महीनेभर में ही टूट गए थे। तभी से इनकी जगह नई स्ट्रीट लाइटें नहीं लगवाई गई हैं। इसके चलते ओवरब्रिज पर रात के समय अंधेरा पसरा रहता है। लाइन में खराबी की वजह से इस तरफ की...