चित्रकूट, जनवरी 22 -- चित्रकूट। संवाददाता रेलवे क्रासिंग बंद होने के बाद पैदल आवागमन में हो रही दिक्कतों को देखते हुए व्यापारियों ने अंकुर केशरवानी के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि राजापुर मार्ग में ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ने क्रांसिंग पर दोनो तरफ दीवार निर्माण करा दिया है। जिसकी वजह से लोगों को ओवरब्रिज से होकर घूमकर दूसरी तरफ जाना पड़ता है। ओवरब्रिज में पैदल के लिए फुटपाथ भी नहीं है। जिससे हर समय हादसों का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही पुल के नीचे कारोबार प्रभावित हो गया है। इसको देखते हुए क्रासिंग में पुल पर दोनो तरफ चढ़ने-उतरने के लिए सीढ़ी बनवाई जाए। इस दौरान शुभम केशरवानी, राकेश केशरवानी, जितेंद्र केशरवानी, रोहित केशरवानी, रवि केशरवानी, राजेन्द्र त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...