देवरिया, दिसम्बर 11 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम उपनगर स्थित ओवरब्रिज पर अप्रोच धंसने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गई हैं, बावजूद इसके अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस तरह नहीं गया है। उपनगर के हरैया की तरफ से ओवरब्रिज पर चढ़ते समय सड़क के बाईं तरफ रेलिंग के समीप अप्रोच करीब छह फीट धंसने से बड़ा गड्ढा बन गया हैं। इससे ट्रक और भारी वाहनों के फंसने व पलटने का जोखिम बढ़ गया है। अभी कुछ महीने पहले भी इसी स्थान के ठीक दाहिने तरफ भी लगभग छह फीट अप्रोच धंस गया था। इसकी जानकारी होने पर नगर पंचायत प्रशासन ने ईंट का रोड़ा डालकर अस्थायी रूप से मरम्मत कराई थी, लेकिन स्थायी समाधान न होने के कारण समस्या दोबारा उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा ...