शाहजहांपुर, जनवरी 9 -- रोजा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अटसलिया रेलवे ओवरब्रिज के नीचे फुटपाथ पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए रोजा पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल और शव की जांच कराई। आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई पहचान नहीं सका। रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक के ओवरब्रिज से नीचे गिरने की आशंका है। सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हुई प्रतीत होती है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष आंकी जा रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...