रायबरेली, जनवरी 14 -- शिवगढ़,संवाददाता। बछरावां-शिवगढ़ मार्ग पर बीते मंगलवार देर रात ट्रक को ओवरटेक करते समय स्कार्पियों गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गई। सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। थाना क्षेत्र के गूढ़ा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय हंसराज पुत्र रमेश बीते मंगलवार देर रात करीब 11 बजे स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे। इसी बीच शिवगढ़-बछरावा मार्ग पर स्थित नरविला के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचाने के चक्कर में अनियंत्रित स्कार्पियों सड़क के नीचे गहरी खंती में जाकर पलट गई। सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने आनन-फानन पहुंची पुलिस ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर डॉ प्रेमशरण ने ...