मधुबनी, जून 7 -- फुलपरास(मधुबनी),एक संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के दनराटोल के समीप एनएच-27 पर शनिवार दोपहर एक थार से ओवरटेक करने के क्रम में स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन सड़क के नीचे गड्ढ़े में पलट गई। इसमें सवार एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। जबकि दुर्घटना में दोनों गाड़ियों में सवार कुल नौ लोग जख्मी हो गए। जिसमें से चार व्यक्तियों को डीएमसीएच रेफर कर दिया है। मृत बच्ची थार सवार पटना निवासी रहिल बाला की पुत्री अशमी कुमारी (7) थी। घायलों में फच्चू कुमारी (47), निधि (41), अमरिना सिंह (44), प्रियदर्शी (29), मेहर बाला(46), कुमार कमलेश (45) वर्ष, कमल दाग(27), रुद्रश्री (54) एवं मुस्कान सिंह (24) शामिल हैं। सभी जख्मी लोग पटना के रहने वाले हैं। गंभीर रूप से जख्मी फच्चू कुमारी, निधि, अमरिना सिंह तथा प्रियदर्श...