बक्सर, अगस्त 28 -- ओवरटेक पुराना भोजपुर के अंडरपास के समीप फोरलेन पर देर रात टक्कर क्षतिग्रस्त ट्रेलर को सड़क से हटा यातायात को किया गया बहाल फोटो संख्या- 19, कैप्सन- गुरुवार को पुराना भोजपुर फोरलेन पर टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त पड़ी ट्रेलर। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर के अंडरपास के समीप बुधवार की रात ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ट्रेलर का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन चालक की जान बच गई। बाद में क्षतिग्रस्त ट्रेलर को सड़क किनारे कर आवागमन को बहाल किया गया। फोरलेन पर आएं दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही है। जिससे लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। पुलिस के अनुसार ट्रेलर संख्या बीआर 28 जीबी 0449 उत्तर प्रदेश से बालू अनलोड कर लौट रहा था। तभी, पुराना भोजपुर के समीप आगे...