मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। दरभंगा फोरलने पर मंगलवार को ओवरटेक करने के क्रम में दरभंगा की ओर जा रही एक उसी दिशा में जा रहे ट्रक में घुस गई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक भागने लगा, जिसे पुलिस ने एतवारपुर में पकड़ा। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। घायलों की पहचान कथैया थाने के जसौली निवासी राजीव कुमार शर्मा, बबलू चौधरी, कथैया थाने के बथनाहा निवासी रजनीश आनंद व अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष अन्नपूर्णा कुमारी ने इसकी पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...