संभल, मई 28 -- मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर गांव अचलपुर के निकट ओवरटेक करते समय टैंपो ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। इससे टैंपों में सवार महिला होमगार्ड समेत तीन लोग घायल हो गए। आनन-फानन घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से महिला होमगार्ड को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे करीब नेशनल हाइवे पर चन्दौसी बहजोई के बीच स्थित गांव अचलपुर के निकट ओवरटेक करते समय चन्दौसी की ओर से बहजोई आ रहा टैंपों ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। इससे टैंपों में सवार महिला थाना में तैनात महिला होमगार्ड मंजू देवी समेत थाना बनियाठेर के गांव मझावली निवासी अनस व जाकिर घायल हो गए। आनन-फानन तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर महिला होमगार्ड को जिला अस्तपाल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...