लखनऊ, जून 15 -- करीब 200 घरों में सप्लाई हो रहा मटमैला, बदबूदार पानी, लोग परेशान लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के ओल्ड टिकैतगंज क्षेत्र में पिछले 15 से 20 दिनों से गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है। इस इलाके के निवासी शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय निवासी शालिनी मिश्रा ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जलकल विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यहां का पानी मटमैला और सड़ांध भरा है। पीने की तो बात ही छोड़िए, यह नहाने या किसी उपयोग के लायक भी नहीं है। शालिनी मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए बताया कि अकेले उनके घर में नहीं, बल्कि आसपास के घरों में यही स्थिति है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने नगर निगम और जलकल विभाग को कई बार फोन करके शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया है। इससे क्षेत्र में...