कानपुर, जून 6 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित 13वीं अंडर-12 जेएनटी लीग में अचिंत्या इंश्योरेंस और ओलिवर ब्राउन के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें अचिंत्या इंश्योरेंस ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कानपुर साउथ मैदान में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओलिवर ब्राउन ने 24.1 ओवर में 127 रन बनाए। टीम की ओर से अफान हबीब ने 23 रन व अग्रिम कुमार ने 17 रन बनाए। गेंदबाजी में अभिनव तिवारी ने 31 रन देकर चार, ओम मृत्युंजय ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में अचिंत्या इंश्योरेंस ने 24.3 ओवर में पांच विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से अद्रिक ने 33 रन, हर्षवर्धन ने 26 रन व आयुष विश्वकर्मा ने नाबाद 25 रन की पारी खेल...