नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- बेंगलुरु पुलिस ने ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल तथा कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी सुब्रत कुमार दास के खिलाफ एक कर्मचारी की आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। मृतक के. अरविंद (38 वर्ष) ओला इलेक्ट्रिक में एक "होमोलोगेशन इंजीनियर" के रूप में कार्यरत थे। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक ने इस एफआईआर को चुनौती देते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि हाईकोर्ट ने उसके और उसके अधिकारियों के पक्ष में सुरक्षात्मक आदेश (प्रोटेक्टिव ऑर्डर्स) पारित किए हैं। पुलिस ने बताया है कि मामले की आगे की जांच जारी है।क्या-क्या लगे आरोप अरविंद ने 28 सितंबर को अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उनके द्वार...