नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हर महीने उलटफेर देखने को मिल रहा है। पिछले महीने यानी सितंबर में इस सेगमेंट में एक बार फिर टीवीएस ने बाजी मारी। TVS मोटर ने सितंबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) बाजार में 21.6% हिस्सेदारी के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी, जबकि ओला इलेक्ट्रिक, जो पिछले महीने बजाज को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी, चौथे स्थान पर खिसक गई। वाहन के आंकड़ों के अनुसार, TVS ने सितंबर में 7.41% मासिक गिरावट के बावजूद 22,481 पंजीकरण दर्ज करके अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा। सितंबर में कुल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का पंजीकरण 1,04,056 यूनिट पर स्थिर रहा। सितंबर में बजाज 19,519 पंजीकरणों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया और 18.76% बाजार हिस्सेदारी हासिल की। ​​यह वापसी पिछले महीने 40% की गिरावट के बाद हुई है, जब कं...