नई दिल्ली, अगस्त 6 -- भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार ने 2025 के पहले 7 महीनों (जनवरी से जुलाई) में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। इस दौरान कुल 7,08,905 यूनिट्स बिकीं, जो कि 2024 के मुकाबले 12% ज्यादा है। जुलाई में अकेले 1,02,934 यूनिट्स की बिक्री हुई और लगातार तीसरे महीने बिक्री का आंकड़ा 1 लाख पार हुआ। इस दौरान TVS और बजाज (Bajaj) ने अपना जलवा बिखेरा, जबकि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को बड़ा झटका लगा। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि जनवरी 2025 से जुलाई 2025 में टॉप पर कौन रहा? यह भी पढ़ें- मारुति की इस माइक्रो SUV पर Rs.65000 का डिस्काउंट, इसकी कीमत Rs.4.26 लाख1-TVS मोटर- 1.66 लाख यूनिट्स (YOY ग्रोथ: 51%) TVS ने 2025 के पहले 7 महीनों में 1.66 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचकर बाजार में दबदबा बना लिया है। कंपनी ने अप्रैल से लगाता...