नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Ola Electric shares price: सोमवार को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 4.7 प्रतिशत की उछाल के बाद 49.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस तेजी के पीछे की वजह नीति आयोग से जुड़ी एक रिपोर्ट है। हिंदू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार नीति आयोग टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग करने जा रही है। यह भी पढ़ें- 70000 करोड़ रुपये के डिफेंस डील पर बातचीत के बीच यह स्टॉक करीब 4% चढ़ा रिपोर्ट के अनुसार नीति आयोग के अधिकारी हीरोमोटो कॉर्प, बाजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, ओला इलेक्ट्रिक, एथर और रेवोल्ट के एक्जिक्यूटिव के साथ मीटिंग करने जा रहे हैं। इस मीटिंग में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कैसे बढ़ावा दी जाए इस पर चर्चा की जाएगी। मौजूदा समय में टू-व्हीलर्स मार्क...