बदायूं, जनवरी 23 -- बदायूं, संवाददाता। प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच पिछले कई दिनों से मौसम साफ है और लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है। जिसके बाद एक बार फिर मौसम बारिश के साथ करवट बदलने जा रहा है। जिसको लेकर कृषि वैज्ञानिकों से लेकर मौसम विभाग ने अपना अलर्ट जारी कर दिया है। कि जिसमें 15 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है। साथ ही 41 जिलों में आंधी की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार 23 जनवरी से पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार हैं, जिसका असर धीरे-धीरे मध्य और पूर्वी यूपी तक पहुंचेगा। स्थानीय जनपद को भी अलर्ट किया गया है। गुरुवार को बदायूं जिला प्रशासन एवं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा कि आजड 23 जनवरी को आगरा, अलीगढ, अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, मथुरा, मोरादाबाद...