किशनगंज, दिसम्बर 21 -- किशनगंज. एक संवाददाता रविवार को शहर के बालूबस्ती तेघरिया स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह, 2025 का भव्य आयोजन किया गया. वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन विद्यालय के नये परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान, धन प्रसाद एस. एच. ओ., यातायात किशनगंज रहे। अन्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद विशाल कुमार, वार्ड पार्षद नसीम, किशनगंज रेलवे के भूतपूर्व पदाधिकारी विनोद मिश्रा तथा अन्य भी मंच पर आमंत्रित थे। सभी अतिधिगणों का स्वागत विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। अन्य स्वागतकर्ता के रूप में विद्यालय मैनेजर अनीता साहा, प्राचार्य श्री आलोक कुमार, उप-प्राचार्य श्री आशुतोष कुमार आदि मंच पर बने रहे। मंच पर आसीन विद्यालय के एस.एम.सी. मेम्...