औरंगाबाद, जनवरी 24 -- औरंगाबाद की डीएम अभिलाषा शर्मा ने औरंगाबाद प्रखंड अंतर्गत ओरा अवस्थित नागरिक सुविधा केंद्र में प्रस्तावित जीविका कटिंग सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम के द्वारा जीविका दीदियों से संवाद स्थापित किया गया तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों, रोजगार सृजन की वर्तमान स्थिति एवं जीविका योजना अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। डीएम ने जीविका दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर प्रयास एवं प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जीविका जैसी योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...