औरंगाबाद, जनवरी 24 -- औरंगाबाद की डीएम अभिलाषा शर्मा ने सदर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय, ओरा एवं मध्य विद्यालय, ओरा का निरीक्षण किया। विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों, कक्षा संचालन, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों की नियमितता एवं विद्यालय की आधारभूत संरचनाओं का जायजा लिया गया। स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं अन्य सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया। विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की भी समीक्षा की गई। भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता सहित समय पर भोजन उपलब्ध कराने की स्थिति का जायजा लिया गया। डीएम ने अत्याधुनिक लैब एवं लाइब्रेरी स्थापित करने का निर्देश दिया। संबंधित अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सतत सुधार सुनिश्चित करने को कहा गया। इस अवसर पर डीडीसी अनन्या सिंह, डीइओ ...