रांची, सितम्बर 18 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड भाजपा मंडल द्वारा बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान शास्त्री चौक पर चलाया गया। पार्टी के कार्यक्रताओं ने सफाई और देश के स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू शामिल हुए। प्रधानमंत्री जन्मदिन पर हिन्दीबिली पंचायत के परसा टोली में सभा आयोजित किया, जहां वृद्ध, असहाय और गरीब महिलाओं के बीच साड़ी और मिठाई का वितरण किया गया। मौके पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, अमरनाथ चौधरी, नरेंद्र सिंह, मानकी राजेंद्र शाही, कमलेश राम, अलखनाथ महतो, शशिभूषण कुमार, संतोष गुप्ता और राजेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...