रांची, अगस्त 27 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर लोकसभा क्षेत्र के अधीन संचालित स्कूलों में संसद कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को ओरमांझी के एक गैर सरकारी सीपीएस स्कूल में पेंटिंग कानिर्वल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कोलकाता पब्लिक स्कूल के 125 बच्चे शामिल हुए। इनमें छह बच्चे प्रतियोगिता में सफल रहे। सफल प्रतिभागियों का फाइनल 21 अक्तूबर को खेलगांव में होगा इसमें टॉप तीन बच्चों का चयन कर सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सफल प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया। ऑपरेशन सिंदूर में करनाल सोफिया कुरैशी व्योमिका सिंह ने देश की सेना का नेतृत्व किया जो सराहनीय है। मौके पर स्कूल के डायरेक्टर प्रभाष झा, मुखिया अमरनाथ चौधरी, राजेश गुप्ता, संतोष...