रांची, दिसम्बर 30 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। शहीद जीतराम बेदिया स्मारक समिति के तत्वावधान में मंगलवार को ओरमांझी के पिस्का चौक पर शहीद जीतराम बेदिया की 223वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, क्षेत्रीय विधायक सह उप नेता राजेश कच्छप, रामगढ़ विधायक ममता देवी और निशा उरांव शामिल हुईं। सभी अतिथियों ने शहीद जीतराम बेदिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्मारक समिति द्वारा शहीद मेले में बच्चों के लिए शैक्षिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में रामगढ़, अनगड़ा, कांके और ओरमांझी प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारत सरकार देश के सभी शहीद परिवारों के वंशजों को सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है...