रांची, सितम्बर 6 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। इंद पूजा समिति गांगूटोली द्वारा भगवान इंद की पूजा की गई। पूजा के बाद भगवान इंद्र के प्रतीक के रूप में टोपा को पूजा स्थल पर लगाया गया। मेले में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, विधायक राजेश कच्छप और पूर्व सांसद रामटहल चौधरी आदि शामिल हुए। मेला आयोजन समिति द्वारा लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने आनंद उठाया। माना जाता है कि खेतीबारी से निकलने के बाद पहले के लोग मेला और भगवान इंद्र की पूजा करते थे और अच्छी खेती होने की कामना करते थे। मेले में आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवनारायण साहू, जयगोविंद साहू, अर्जून साहू, दशरथ मुंडा, राजू मुंडा के अतिरिक्त डॉ पारसनाथ महतो, शैलेंद्र मिश्र, सत्यनारायण तिवारी, रणधीर कुमार चौधरी, मानकी राजेंद्र साही और ललिता मेहत...