रांची, जनवरी 25 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। ओरमांझी पुलिस ने जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रविवार को थाना प्रभारी शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में इरबा बाजार के पास लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान रविवार को लगनेवाले साप्ताहिक बाजार में आए लोगों को सड़क पर दुकान नहीं लगाने के लिए कहा गया। वाहन मालिकों को रोककर गलत साइड में वाहन नहीं चलाने के लिए जागरूक किया गया। वहीं नियम का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...