हापुड़, अक्टूबर 4 -- क्षेत्र के एक ओयो होटल संचालक ने पुलिस पर मनमानी और अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। संचालक अशोक कुमार निवासी जखैड़ा रहमतपुर का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी वैध कारण के उसका होटल बंद करा दिया, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। होटल संचालक ने बताया कि उनका होटल एनएच-9 दिल्ली रोड पर स्थित है और सभी वैध दस्तावेज, जीएसटी पंजीकरण और ओयो कोड के साथ पंजीकृत है। होटल में यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और आसपास 50 मीटर तक कोई आवासीय मकान नहीं है। इसके बावजूद पुलिस ने बिना नोटिस या जांच के होटल को बंद करा दिया। संचालक का आरोप है कि कुछ लोग व होटल मालिकों की साजिश और पुलिस से मिलीभगत के चलते यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने के ब...