मुरादाबाद, जून 13 -- ओम भवन गांधी नगर में आर एसएस ने हिन्दू साम्राज्य दिवस कार्यक्रम मनाया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रान्त प्रौढ़ कार्य प्रमुख ओम प्रकाश शास्त्री ने याद दिलाया कि शिवाजी की माता जीजाबाई ने संकल्प लिया था कि मैं अपने पुत्र को योग्य बनाऊँगी जो मेरे अपमान का बदला ले सके। शिवाजी का राज्याभिषेक जिस समय हुआ था उस समय देश में हिन्दू समाज की दशा बहुत खराब थी हिंदुओं के मन से ऐसी स्मृति लिप्त हो चुकी थी कि हिन्दू भी राजा होते थे। ऐसे समय पर शिवाजी ने मात्र 15 वर्ष की आयु में अपने कुछ साथियों के साथ बीजापुर के सुल्तान की सेना को परास्त कर दिया था बिना संसाधनों के उन्होंने अपने जीवन में 276 युद्ध लड़े सभी में विजय प्राप्त की। साधन विहीन शिवाजी ने साधन संपन्न, शक्तिशाली, खूंखार मुगलों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। विभाग संघचालक स...