नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- भारतीय टीम ने शुक्रवार को संजू सैमसन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 188 रन बनाए। संजू सैमसन के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और अक्षर पटेल की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत भारत ने ओमान के सामने बड़ा लक्ष्य रखा। भारतीय टीम इस मैच में बदलाव के साथ उतरी है और अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया है। हालांकि ये जोड़ी ओमान के खिलाफ मुकाबले में भारत को पावरप्ले में सफलता दिलाने में असफल रही। इससे पहले पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाज पावरप्ले में विकेट नहीं हासिल कर सके थे। पहली बार ओमान ने किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ पहले विकेट के लिए 50 से अधिक रन बनाए। उन्होंने इससे पहले टी20 विश्व कप 2016 में अफगानिस्तान के खिलाफ 72 और आयरलैंड के खिलाफ 69 रन बनाए थे लेकिन उस समय दोनों टीमें फुल मेंबर नहीं थ...