शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- पुवायां। ओमर बैश्य महिला मंडल पुवायां की ओर से 28वां स्थापना दिवस समारोह एक रेस्टोरेंट में धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया, हौजी व तंबोला खेला और बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत डांस किया। संगठन की अध्यक्ष रीता रानी गुप्ता ने 28 वर्ष पूर्ण होने पर सभी बहनों को बधाई दी। महामंत्री मीना गुप्ता ने संगठन की आगामी रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष कामनी गुप्ता व सह कोषाध्यक्ष दीप्ती गुप्ता ने हौजी व तंबोला खेल का संचालन किया। कार्यक्रम संयोजक मीना गुप्ता, आशा गुप्ता, नीरज गुप्ता, नीलम गुप्ता, शीतल गुप्ता, प्रीती गुप्ता, रेशू गुप्ता, मानसी गुप्ता, आयुषी गुप्ता सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...