मेरठ, दिसम्बर 13 -- रोहटा। पूर्व विधान परिषद सदस्य ओम प्रकाश त्यागी की 19वीं पुण्यतिथि पर गायत्री मंत्र का जाप कर और मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की। उसके पश्चात समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुत्र पूर्व सदस्य जिला पंचायत प्रदीप त्यागी ने बताया कि आज उनकी पुण्य स्मृति में डिग्री कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगा। इस मौके पर राजीव त्यागी, पूर्व प्राचार्य डॉ. नंदकुमार, डॉ. तेजवीर सिंग, केपी सिंह, गजेंद्र मास्टर, मुकेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...